समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद,41 मामले में 2 का मौके पर निस्तारण, शिक्षामित्र का एक माह का वेतन बाधित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सोमावर को सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेंद्र मीना ने जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर कुल 41 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मामलों का मौके पर सत्यापन कर तुरंत समाधान करने का आदेश दिया समाधान दिवस में मंगलापुर के एक शिक्षा मित्र के विद्यालय में अनियमित रहने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच कर शिक्षा मित्र का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निस्तारण गंभीरता से किया जाए, जिसमें सामान्य प्रकरण 48 घंटे के भीतर सुलझाए जाएं और भूमि विवाद जैसे जटिल मामलों में संबंधित विभागों की टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील